निम्नलिखित में से कौन-सा आकलन करने का सर्वाधिक उपयुक्त तरीका है ?
आकलन शिक्षक के द्वारा नहीं बल्कि किसी बाह्य एजेंसी के द्वारा कराना चाहिए
Incorrect.
आकलन एक शैक्षणिक सत्र में दो बार करना चाहिए- शुरू में और अंत में
Incorrect.
आकलन शिक्षण-अधिगम में अंतर्निहित प्रक्रिया है
Correct!
आकलन सत्र की समाप्ति पर करना चाहिए
Incorrect.
विकृत लिखावट से संबंधित लिखने की योग्यता में कमी किसका एक लक्षण है
डिसग्राफिया
Correct!
डिस्केलकुलिया
Incorrect.
डिस्प्रेक्सिया
Incorrect.
डिस्लेक्सिया
Incorrect.
इनमें से कौन सी विशेषता प्रतिभाशाली बच्चों की नहीं है ?
निम्न औसत मानसिक प्रक्रिया
Correct!
उच्चतर श्रेणी की मानसिक प्रक्रियाएं
Incorrect.
उच्च आत्मा क्षमता
Incorrect.
अंतर्दृष्टिपूर्वक समस्याओं का समाधान करना
Incorrect.
.......................के विचार से बच्चे सक्रिय ज्ञान निर्माता तथा नन्हे वैज्ञानिक है जो संसार के बारे में अपने सिद्धांतों की रचना करते है |
स्किनर
Incorrect.
पावलोव
Incorrect.
पियाजे
Correct!
युंग
Incorrect.
बच्चे के समाजीकरण में परिवार ......................... भूमिका निभाता है
गौण
Incorrect.
रोमांचकारी
Incorrect.
मुख्य
Correct!
कम महत्वपूर्ण
Incorrect.
प्रवाहपूर्णता,व्याख्या ,मौलिकता और लचीलापन.......................... के साथ संबंधित तत्व है
त्वरण
Incorrect.
प्रतिभा
Incorrect.
अपसारी चिंतन
Correct!
भाषा अवबोधन से संबंधी विकार है चला घातपठनवह कल लियावाक्य संबंधी रोग भाषा घाटरोग
Incorrect.
गुण
Incorrect.
Ncf-2005 के अनुसार गलतियां इस कारण से महत्वपूर्ण होती हैं -
यह अध्यापकों को बच्चों को डांटने के लिए एक तरीका उपलब्ध कराती है
Incorrect.
यह विद्यार्थियों को उत्तीर्ण एवं अनुत्तीर्ण समूहों में वर्गीकृत करने के लिए एक महत्वपूर्ण उपकरण हैं
Incorrect.
यह कक्षा से कुछ बच्चों को हटाने के लिए आधार उपलब्ध कराती है
Incorrect.
यह बच्चे के विचार की अंतर्दृष्टि उपलब्ध कराती हैं तथा समाधान को पहचानने में सहायता करती हैं
Correct!
निम्नलिखित में से कौन सा कारक अधिगम को सकारात्मक प्रकार से प्रभावित करता है ?
माता-पिता की ओर से दबाव
Incorrect.
अर्थपूर्ण संबंध
Correct!
अनुत्तीर्ण हो जाने का भय
Incorrect.
सहपाठियों से प्रतियोगिता
Incorrect.
पियाजे के अनुसार बच्चों का चिंतन वयस्कों से ....................... मैं भिन्न होता है बजाए ........................... के |
मात्रा; प्रकार
Incorrect.
आकार; किस्म
Incorrect.
प्रकार; मात्रा
Correct!
आकार; मूर्तपरकता
Incorrect.
सीखना -
सीखने वाले के संवेग से प्रभावित होता है
Correct!
संवेग से क्षीण संबंध रखता है
Incorrect.
सीखने वाले के संवेग से स्वतंत्र है
Incorrect.
सीखने वाले के संवेगगो से प्रभावित नहीं होता है
Incorrect.
निम्नलिखित में से प्रतिभाशाली अधिगम कर्ताओं के लिए क्या समुचित है
वह अन्य को भी कुशल प्रभावी बनाते हैं तथा सहयोगी अधिगम के लिए आवश्यक है
Incorrect.
अपनी उच्च स्तरीय संवेदनात्मक के कारण वे भी भिन्न श्रेणी पा सकते हैं
Correct!
वे सदस्यों का नेतृत्व करते हैं और कक्षा में अतिरिक्त उत्तरदायित्व ग्रहण करते हैं
Incorrect.
बुनियादी तौर पर उनकीमस्तिष्क की शक्ति के कारण ही उनका महत्व है
Incorrect.
निम्नलिखित में से कौन-सा एक अन्य विकल्पों से संबंध नहीं है ?
प्रश्नोत्तर सत्रों को संगठित करना
Incorrect.
प्रश्नोत्तरी(Quiz) परिचालित करना
Incorrect.
किसी विषय पर विद्यार्थियों की प्रतिक्रिया को लेना
Incorrect.
स्व-आकलन के कौशल को प्रतिमानित करना
Correct!
मानव विकास ............... है
मात्रात्मक और गुणात्मक दोनों
Correct!
मात्रात्मक
Incorrect.
गुणात्मक
Incorrect.
कुछ सीमा तक अमापनीयय
Incorrect.
प्रतिभाशाली शिक्षार्थियों को .......................... से जुड़े प्रश्नों पर अधिक समय देने के लिए कहा जा सकता है |
स्मरण
Incorrect.
विश्लेषण
Incorrect.
समझ
Incorrect.
सृजन
Correct!
विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को शामिल करना -
एक काल्पनिक लक्ष्य है
Incorrect.
जिसमें अक्षमता न हो उन बच्चों के लिए हानिकारक है
Incorrect.
विद्यार्थियों पर भार बढ़ा देगा
Incorrect.
शिक्षण के प्रति दृष्टिकोण, विषयवस्तु और धारण परिवर्तन की अपेक्षा रखता है |
Correct!
वाइगोत्सकी के अनुसार, बच्चे सीखते हैं
परिपक्व होने से
Incorrect.
वयस्कों और समवयस्कों के साथ परस्पर क्रिया से
Correct!
अनुकरण से
Incorrect.
जब पुनर्बलन प्रदान किया जाता है
Incorrect.
बाल केंद्रित शिक्षा में शामिल है -
बच्चों के लिए हस्तपरक गतिविधियां
Correct!
प्रतिबंधित परिवेश में अधिगम
Incorrect.
वह गतिविधियां जिनमें खेल शामिल नहीं होते
Incorrect.
बच्चों का एक कोने में बैठना
Incorrect.
सुरेश सामान्य रूप से एक शांत कमरे में अकेले पढ़ना चाहता है ,जबकि मदन एक समूह में अपने मित्रों के साथ पढ़ना चाहता है |यह उनके ...................... में विभिन्नता के कारण ह |
परावर्तक-स्तर
Incorrect.
अभिक्षमता
Incorrect.
अधिगम शैली
Correct!
मूल्यों
Incorrect.
इनमें से कौन सा सिद्धांत यह मत स्पष्ट करता है कि बच्चे अपनी विधि व विकास हेतु कठोर अध्ययन करते हैं
बंडूरा
Incorrect.
पियाजे
Incorrect.
स्पिनर
Incorrect.
मैस्लो
Correct!
आकलन उद्देश्य पूर्ण होता है यदि -
इससे विद्यार्थी में भय और तनाव का संचार हो
Incorrect.
विद्यार्थियों की उपलब्धियों में अंतर करने के लिए तुलनात्मक मूल्यांकन किए जाएं
Incorrect.
इससे विद्यार्थियों और शिक्षकों को प्रतिपुष्टि (फीडबैक) प्राप्त हो
Correct!
यह केवल एक बार वर्ष के अंत में हो
Incorrect.
सुनने में असमर्थ बच्चा
नियमित विद्यालय में अपने सहपाठियों के समान कभी प्रदर्शन नहीं कर सकेगा
Incorrect.
श्रवण असमर्थता वाले बच्चों के लिए विद्यालय में ही भेजा जाना चाहिए नियमित विद्यालय में नहीं
Incorrect.
केवल अकादमिक शिक्षा में लाभ नहीं उठा पाएगा, उसे उसके स्थान पर व्यवसायिक शिक्षा दी जानी चाहिए
Incorrect.
नियमित विद्यालय में बहुत अच्छा कर सकता है यदि उसे उपयुक्त सुविधा और साधन उपलब्ध कराए जाएं
Correct!
निम्नलिखित में से समस्या समाधान को क्या बाधित नहीं करता ?
मानसिक प्रारूपता
Incorrect.
अंतर्दृष्टि
Correct!
मोर्चाबंदी
Incorrect.
निर्धारण
Incorrect.
निम्न में से कौन सा सामाजिकरण की निष्क्रिय एजेंसी है ?
स्वास्थ्य क्लब
Incorrect.
परिवार
Incorrect.
इको क्लब
Incorrect.
सार्वजनिक पुस्तकालय
Correct!
लेव वाइगोत्सकी के समाज संरचना सिद्धांत में दृढ़ विश्वास रखने वाले शिक्षक के नाते आप अपने बच्चों के आकलन के लिए निम्नलिखित में से किस विधि को वरीयता देंगे ?
सहयोगी प्रोजेक्ट
Correct!
मानकीकृत परीक्षण
Incorrect.
तथ्यों पर आधारित प्रत्यास्मरण के प्रश्
Incorrect.
वस्तुपरक एक बहुविकल्पी प्रकार के प्रश्न
Incorrect.
हम सभी अपनी बुद्धि, प्रेरणा, अभिरुचि, आदि के संदर्भ में भिन्न होते हैं | यह सिद्धांत संबंधित है -
वंशानुक्रम से
Incorrect.
व्यक्तिगत भिन्नता से
Correct!
पर्यावरण से
Incorrect.
बुद्धि के सिद्धांतों से
Incorrect.
निम्नलिखित में से कौन सा आयु समूह परवर्ती बाल्यावस्था श्रेणी के अंतर्गत आता है ?
18 से 24 वर्ष
Incorrect.
जन्म से 6 वर्ष
Incorrect.
11 से 18 वर्ष
Incorrect.
9 से 12 वर्ष
Correct!
कोहलबर्ग ने प्रस्तुत किए हैं
संवेगात्मक विकास के चरण
Incorrect.
शारीरिक विकास के चरण
Incorrect.
संज्ञानात्मक विकास के चरण
Incorrect.
नैतिक विकास के चरण
Correct!
बच्चों के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सही है ?
(1)बच्चे जानकारी के निष्क्रिय प्राप्त करता है
(2)बच्चे समस्या समाधान कर्ता है
(3)बच्चे वैज्ञानिक शोधकर्ता हैं
(4)बच्चे पर्यावरण के सक्रिय अन्वेषक हैं
1,2,3 और 4
Incorrect.
2,3 और 4
Correct!
1,2 और 4
Incorrect.
1,2 और 3
Incorrect.
'Out of the box' चिंतन किससे संबंधित है ?
अपसारी चिंतन
Correct!
स्मृति आधारित चिंतन
Incorrect.
अभिसारी चिंतन
Incorrect.
अनुकूल चिंतन
Incorrect.
कक्षा अध्यापक ने राघव को अपनी कक्षा में अपने की-बोर्ड पर स्वयं द्वारा तैयार किया गया मधुर संगीत बजाते हुए देखा | कक्षा अध्यापक ने विचार किया कि राघव में ............................ वृद्धि उच्च स्तरीय थी -
शारीरिक-गतिबोधक
Incorrect.
संगीतमय
Correct!
स्थानिक
Incorrect.
भाषाई
Incorrect.
Post A Comment:
0 comments: