बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (प्रश्नोत्तरी) Important for CTET EXAM,ctet notes bal vikas,bal vikas quiz in hindi,bal vikas ke question answer,CTET quiz

 


बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (प्रश्नोत्तरी) Important for CTET EXAM :

In this quiz you will know about bal vikas question answer in hindi,child development and pedagogy question and answer in hindi pdf,ctet important question with answer in hindi,ctet question answer in hindi pdf,child development in hindi,ctet hindi pedagogy questions with answers,uptet important question in hindi,bal vikas quiz in hindi, mcq on growth and development of child pdf,child development multiple choice test questions,child development and pedagogymcq pdf in english,child development and pedagogy objective questions with answers pdf in hindi,child growth and development test questions,childhood and growing up mcq pdf,mcq on child development theories,child development test questions and answers,बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (प्रश्नोत्तरी) मिल जाएगी |


252. अधिगम के प्रक्रम में अभिप्रेरण-
नये सीखने वालों में अधिगम के लिए रुचि का सृजन करता है

किसका संबंध मूल दु:श्चिन्‍ता एवं मूल शत्रुता के सम्‍प्रत्‍ययों से है ?
केरेन हार्नी

बुद्धि के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सर्वाधिक उपयुक्त है ?
बुद्धि बहुआयामी है और इसमें कई पहलू निहित है

वह कौन सा स्थान है जहां बच्चे की ‘संज्ञानात्मक’ विकास को सबसे बेहतर तरीके से परिभाषित किया जा सकता है
विद्यालय एवं कक्षा पर्यावरण

प्रतिबिंब, अवधारणा, प्रतीक एवं संकेत, भाषा, शारीरिक क्रिया और मानसिक क्रिया अंतर्निहित है
विचारात्मक प्रक्रिया

“जन-संचार माध्यम सामाजीकरण का एक महत्वपूर्ण माध्यम बनता जा रहा है” नीचे दिए गए कथनों में से कौन सा सबसे उपयुक्त कथन है
जन-संचार माध्यमों की पहुंच बढ़ रही है और जन-संचार माध्यम अभिवृत्तियों मूल्यों और विश्वासों को प्रभावित करता है

सीखने की प्रोजेक्‍ट विधि किस अवस्‍था के लिए उपयोगी है।
बाल्‍यावस्‍था ,पूर्वबाल्‍यावस्‍था ,किशोरावस्‍था

किस एक प्रोजेक्‍ट सहायता सामग्री नही माना जाता।
ब्‍लैक बोर्ड

विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चों से व्यवहार करने के लिए निम्नलिखित दार्शनिक दृष्टिकोणों में से किसका अनुसरण किया जाना चाहिए
उन्हें समावेशी शिक्षा का और नियमित विद्यालयों में अध्ययन करने का अधिकार प्राप्त है

बालकों के सीखने में प्रेरणा को किस रूप में उपयोगी माना जाता है
बालक की वैयक्तिकता का आदर ,पुरस्कार एवं दण्ड ,प्रशंसा एवं भत्र्सना

एक बच्चा अपनी मातृभाषा सीख रहा है व दूसरा बच्चा वही भाषा द्वितीय भाषा के रूप में सीख रहा है। दोनों निम्नलिखित में से कौन-सी समान प्रकार की त्रुटि कर सकते हैं
विकासात्मक

क्‍या उस खांचे या रेंज को सूचित करता है जिसके भीतर किसी योग्‍यता या गुण के लिए किसी व्‍यक्ति के प्रवीणता स्‍तर का फैसला किया जाता है।
ग्रैड

“सीखना व्यवहार में उत्तरोत्तर सामन्जस्य की प्रक्रिया है।” यह कथन है
स्किनर

शिक्षक का बर्ताव होना चाहिए
आदर्शवादी

तनाव और क्रोध की अवस्था है
किशोरावस्था

किस जोड़े का मिलन ठीक हुआ है
अच्छा लड़का व अच्छी लड़की अभिविन्यास- अच्छा बनकर कोई स्वीकृति प्राप्त करना है

बालकों की सोच अमूर्तता की अपेक्षा मूर्त अनुभवों एवं प्रत्‍ययों से होती है। यह अवस्‍था है
7 से 12 वर्ष तक

विकास के संदर्भ में निम्न में से कौन सा कथन सत्य नहीं है
विकास उकसाने या बढ़ावा देने से नहीं होता है

प्राथमिक विद्यालय के कक्षा कक्ष के संदर्भ में सक्रियवद्धता का क्या अर्थ है
जाँच पड़ताल करना, प्रश्न पूछना और वाद विवाद

खेल के मैदान में कौन सा विकास होता है।
शारीरिक विकास ,मानसिक विकास ,सामाजिक विकास

भारत सरकार की कम्‍प्‍यूटर आधारित अधिगम प्रक्रियाके माध्‍यम से छात्रों को सिखाने के लिए आई टी स्‍कूली योजना वर्ष ………………. में शुरू किया गया था।
2004

अधिगम-निर्योग्यता वाले बच्चे
अधिगम के कुछ पक्षों से संघर्ष करते हैं

वाईगोत्स्की के अनुसार, बच्चे सीखते हैं
वयस्कों और समवयस्कों के साथ परस्पर क्रिया से

वे कौन से बाह्य कारक है जो एक बालक को कक्षा में रुचि लेने से रोकते हैं
संस्कृति और प्रशिक्षण

रमेश और अंकित की समान बुद्धिलब्धि 120 है। रमेश अंकित से दो वर्ष छोटा है। यदि अंकित की आयु 12 वर्ष हो, तो रमेश की मानसिक आयु होगी।
12 वर्ष

एकल अभिभावक वाले बच्चों को पढ़ाते समय शिक्षक को
इस तथ्य को अनदेखा करना चाहिए और ऐसे बच्चे के साथ अन्य बच्चों के समान व्यवहार करना चाहिए

उत्तर-बाल्यावस्था में बालक भौतिक वस्तुओं के किस आवश्यक तत्व में परिवर्तन समझने लगते हैं
द्रव्यमान, संख्या और क्षेत्र

कौन-सा सीखना स्थाई होता है
समझकर

सीखने का आदर्शकाल माना गया है।
शैशवावस्‍था

……………. तथा ……………….. की विशिष्‍ट अन्‍योनक्रिया का परिणाम विकास के विविध मार्गों और निष्‍कर्षो के रूप में हो सकते है।
वंशानुक्रम, पर्यावरण

नि:शक्त बच्चों के लिए समेकित शिक्षा की केंद्रीय प्रायोजित योजना का उद्देश है ……… में नि:शक्त बच्चों को शैक्षिक अवसर उपलब्ध कराना
नियमित विद्यालयों

कौन-सा कथन ‘सीखने’ के बारे में सही है
सीखना उस वातावरण में प्रभावी होता है जो संवेगात्मक रूप से सकारात्मक (Positive) हो और शिक्षार्थियों को संतुष्ट करने वाला हो

विद्यार्थियों के साथ संप्रेषण का अर्थ होता है
विचारों का आदान-प्रदान

एक शिक्षिका की कक्षा में कुछ शारीरिक विकलांगता वाले बच्चे हैं। निम्नलिखित में से उनके लिए क्या कहना सबसे उचित होगा
शारीरिक रूप से असुविधाग्रस्त बच्चे कक्षा में ही कोई वैकल्पिक गतिविधि कर सकते हैं

बुद्धि परीक्षण निर्माण के जन्‍मदाता है
अल्‍फ्रेड विने

प्रतिभाशाली विद्यार्थी होते हैं
अपने निर्णयों में आत्मनिर्भर होते हैं

शिक्षार्थी जो पहले सीख चुके हैं उसकी पुनरावृत्ति और प्रत्यास्मरण में शिक्षार्थियों की मदद करना महत्वपूर्ण है क्योंकि
नयी जानकारी को पूर्व जानकारी से जोड़ना सीखने को समृद्ध बनाता है

प्रातः शिक्षार्थियों की त्रुटियाँ ……. की ओर संकेत करती हैं
यान्त्रिक अभ्यास की आवश्यकता

“व्यक्ति में उन मनोशारीरिक अवस्थाओं का गतिशील संगठन, जो उसके पर्यावरण के साथ अद्वितीय सामंजस्य निर्धारित करता है”, वह कहलाता है
व्यक्तित्व

शब्दों में अक्षरों के क्रम को पढ़ने में कठिनाई का अनुभव करना और अकसर चाक्षुष स्मृति का ह्रास किस से संबंधित है
डिस्लेक्सिया

प्रगतिशील शिक्षा में अपरिहार्य है कि कक्षा-कक्ष
लोकतांत्रिक होता है और समझने के लिए बच्चों को पर्याप्त स्थान दिया गया होता है

मनोविज्ञान सामान्‍यता मानव ……………. से संबंधित होता है।
भावनाओं ,विचारों ,आचरण

एक शिक्षक विद्यार्थियों को अनुप्रेरित कर सकता है
पुरस्कार देकर

यह तथ्य की बच्चों को सांस्कृतिक रूप से प्रासंगिक ज्ञान की आवश्यकता होती है, निम्नलिखित में से किस व्यक्ति से संबंधित है
लैव वाईगोत्स्की

किसी कक्षा में शिक्षक की भूमिका है
सीखने की विश्वसनीय स्थितियां जुटाना और शिक्षार्थियों को स्वतंत्र चिंतन की सुविधा देना

शर्म तथा गर्व जैसी भावना का विकास किस अवस्‍था में होता है।
बाल्‍यावस्‍था

पियाजे के अधिगम के संज्ञानात्‍मक सिद्धांत के अनुसार, वह प्रक्रिया जिसके द्वारा संज्ञानात्‍मक संरचना को संशोधित किया जाता है …………….. कहलाती है।
समावेशन

भारत सरकार ने बच्‍चों के लिए मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम वर्ष …………….. में लागू किया गया।
2009

किस मनोवैज्ञानिक ने अपने 3 वर्षीय पुत्र का अध्‍ययन किया।
पेस्‍टोलॉजी

कार्ल सी. गैरीसन ने किस विधि का अध्‍ययन किया।
लम्‍बात्मक विधि

Axact

Studyfest

We welcome you all on our education platform Studyfest.in. Here we share study materials all free and contents related to education to help each student personally. Our team members efforts a lot to provide quality and useful selected information for particular subjects and particular topics. Stay in touch with us and with our members who works for this welfare education system and get useful and best study material to get selected.

Post A Comment:

0 comments: