Tesla launched its car in India,Tesla car की भारत में एंट्री,टेस्ला इलेक्ट्रिक कार,Tesla Model 3 एक एंट्री लेवल कार, Tesla Lithium ion बैटरी

 


Tesla car की भारत में एंट्री, जानें-कौन सी इलेक्ट्रिक कार लाएगी, क्या होंगी कीमत और खूबियां?

इलेक्ट्रिक कारें (Electric Cars) बनाने वाली दुनिया की सबसे दिग्गज कंपनी Tesla की भारत में एंट्री हो ही गई | Tesla के CEO एलन मस्क ने पिछले साल अक्टूबर में एक ट्वीट में कहा था कि उनकी कंपनी 2021 में भारतीय बाजार में आएगी.  उनका ये ट्वीट एक सवाल के जवाब में था|

दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी ने बैंगलुरू में टेस्ला इंडिया मोटर्स ऐंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (Tesla India Motors and Energy Pvt Ltd) के नाम से रजिस्ट्रेशन करा लिया है |

Tesla (India) ने अपना पहला ऑफिस बैंगलुरू में 8 जनवरी को RoC में रजिस्टर्ड किया है | कंपनी  बैंगलुरु में एक रिसर्च एंड डेवलपमेंट यूनिट के साथ अपना कामकाज शुरू करेगी |

कुछ ही हफ्तों में बुकिंग करें -

टेस्ला (Tesla) की इलेक्ट्रिक कारें इसी साल भारत की सड़कों पर दौड़ती दिखाई देंगी. इन कारों की बुकिंग कुछ ही हफ्तों में शुरू हो सकती है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी बुकिंग जून में शुरू हो सकती है. 

क्या हो सकती है कीमत -

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टेस्ला अपनी कार के 'Model 3' को ही भारतीय बाज़ार में उतार सकती है. इसके अंदर 60Kwh का Lithium ion बैटरी पैक दिया गया है. वहीं गाड़ी की टॉप स्पीड 162mph (260.7 किमी) प्रति घंटा है. यह कार 0-60 माइल्स (96.56 किमी) की रफ्तार 3.1 सेकेंड्स में पकड़ सकती है. इसकी कीमत करीब 55 लाख से 75 लाख रुपये के आस पास तक हो सकती है |

क्या हैं खूबियां -

यह हाई स्ट्रेंथ वाली स्टील से बनी और लो, सॉलिड सेंटर ऑफ ग्रेविटी वाली पर बनी एक मजबूत कार है. यह ड्यूल मोटर ऑल व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ आती है. इसससे हर मौसम में तत्काल ट्रैक्शन और टॉर्क पर नियंत्रण हासिल किया जा सकता है.

Tesla कार का बेहतरीन इंटीरियर -

इसकी लंबाई 4,694 मिमी है जो होंडा सिविक, हुंडई इलैंट्रा जितनी ही है. इसमें करीब 425 लीटर का बूट स्पेस मिलता है जो लगेज के​ लिए काफी है. इसकी इंटीरियर भी बेहतरीन है और 15 इंच का टच स्क्रीन कमांड सेंटर दिया गया है. 

इसमें टिंटेड ग्लास रूट, 12वे एडजस्टेबल सीटें, हीटेड सीटे, दो वायरलेस चार्जिंग पैड, 15 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, ऑटो पार्क, ऑटो लेन चेंज जैसे फीचर दिये गये हैं. 

एक बार चार्जिंग में दौड़ेगी इतना -

इसमें ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ ताकतवर लिथियम आयन बैटरी दिया गया है जिसकी एक बार फुल चार्जिंग पर कार 402 किमी तक चल सकती है. यही नहीं हायर वर्जन वाली AWD variant कार एक बार चार्जिंग पर 518 किमी तक जा सकती है. 

टेस्ला के सुपरचार्जर से 15 मिनट में बैटरी इतनी चार्ज हो जाती है कि आप इसे 281 किमी तक चला सकें ,

लेकिन सामान्य चार्जर से बैटरी को फुल चार्ज करने में 8.5 से 20 घंटे तक लग सकते हैं. 

Tesla भारत में कौन से मॉडल बनाएगी इससे अभी पर्दा नहीं उठा है, लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि Tesla भारत में अपनी कुछ मॉडल लॉन्च कर सकती है, जैसे Tesla Model 3 और Tesla Model Y,

ये दोनों मॉडल टेस्ला के सबसे ज्यादा बिकने मॉडल्स में से एक हैं. Tesla Model 3 एक एंट्री लेवल कार होगी, सिंगल चार्ज में ये कार 402 किलोमीटर चलेगी.

Axact

Studyfest

We welcome you all on our education platform Studyfest.in. Here we share study materials all free and contents related to education to help each student personally. Our team members efforts a lot to provide quality and useful selected information for particular subjects and particular topics. Stay in touch with us and with our members who works for this welfare education system and get useful and best study material to get selected.

Post A Comment:

0 comments: